सच्चा प्यार करोगे तो बहुत बुरा कटेगा…प्यार में पागल लड़के ने ट्रेन से कटकर दी जान

सच्चा प्यार करोगे तो बहुत बुरा कटेगा…प्यार में पागल लड़के ने ट्रेन से कटकर दी जान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. प्यार में मिले धोखे और मानसिक दबाव से परेशान होकर करन चौधरी नाम के युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. करन ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने दुख को बयां किया. इस वीडियो में उसने कहा, “सच्चा प्यार करोगे तो बहुत बुरा कटेगा. लड़की ऐसा काटकर जाएगी कि न तुम कमाने के रहोगे, न खाने, न पीने और न जीने के रहोगे.” हालांकि JBT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

छह साल पहले हुआ था प्यार

करन ने 2018 में उत्तराखंड की पूनम नाम की लड़की से प्यार किया था. दोनों का रिश्ता कई सालों तक चलता रहा. करन ने बताया कि पूनम से मुलाकात उत्तराखंड के गांव में हुई थी. इसके बाद लड़की एम ए करने के लिए हल्द्वानी गई, जहां वह अपनी बहन के साथ रहती थी. करन ने वीडियो में यह भी बताया कि उनका रिश्ता पूरी तरह रिलेशनशिप का रूप ले चुका था और दोनों शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़े थे.

रिश्ते में दरार और धमकियां

मई 2024 में करन को पता चला कि पूनम का रिश्ता उसके जीजा के छोटे भाई के साथ है. जब करन ने इस पर सवाल उठाया, तो पूनम और उसके परिवार वालों ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं. करन ने आरोप लगाया कि पूनम, उसका नया प्रेमी, जीजा और पिता उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे.

मानसिक दबाव और डिप्रेशन

इस पूरे मामले के चलते करन मानसिक रूप से टूट गया. वीडियो में उसने बताया कि वह पिछले दो महीनों से डिप्रेशन में था और उसे जीने की कोई वजह नहीं मिल रही थी. उसने यह भी कहा कि पूनम ने उसे झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे उसकी परेशानियां और बढ़ गईं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मरने से पहले करन का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @SachinGuptaUP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है.मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स Bajaj Pulsar ns250 bike me

Related Articles

close