पूरी रात गंदे बर्तन सिंक में छोड़ने की है आदत, हो जाएं सावधान; जीवन को हो सकता है खतरा!
Side Effects Of Keeping Untensils In Sink: अक्सर लोग रात को खाना खाने के बाद बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं. लेकिन ये आदत सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. गंदे बर्तनों में सल्मोनेला, लिस्टेरिया और ई-कोलाई जैसी खतरनाक बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जो बर्तन धोने के बाद भी नहीं मरते. इसके बाद जब ऐसे बर्तनों में खाना परोसा जाता है, तो ये बैक्टीरिया हमारे पेट में पहुंच जाते हैं.
जो लोग पहले से ही बीमार होते हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, या गर्भवती महिलाएं इन बैक्टीरिया के हमले से बीमार हो सकती हैं. इससे उल्टी, पेट दर्द, दस्त और पाचन में समस्या हो सकती है. गंभीर स्थिति में गर्भपात और किडनी फेल होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए अपनी लापरवाही छोड़िए और किचन, बर्तन और सिंक को साफ रखने में ध्यान रखिए.डृ
किडनी पर होता है बुरा असर
ज्यादा नमक किडनी की सेहत को बिगाड़ सकता है. यह शरीर में सोडियम का बैलेंस बिगाड़ता है और किडनी की फंक्शन पर असर डालता है. वहीं, ज्यादा चीनी से किडनी के फिल्टर काम करना बंद कर सकते हैं, जिससे किडनी फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. किडनी खराब होने पर पेशाब में खून आना, भूख में कमी और पीठ में दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं.
किडनी को स्वस्थ रखने के तरीके
- व्यायाम करें
- वजन पर नियंत्रण रखें
- धूम्रपान से बचें
- पर्याप्त पानी पिएं
- जंक फूड से दूर रहें
- अधिक पेनकिलर का सेवन न करें
घरेलू उपाय
- सुबह एक चम्मच नीम के पत्तों का रस पिएं
- शाम को एक चम्मच पीपल के पत्तों का रस पिएं