लाइव वीडियो कॉल पर मौत…18 साल की छात्रा बोली…बचा सकते हो तो बचा लो…और फिर….

कर्नाटक के वृद्धाचलम में 31 साल के प्रेमी से झगड़े के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, लाइव कॉल पर देखता रह गया बॉयफ्रेंड…

लाइव वीडियो कॉल पर मौत…18 साल की छात्रा बोली…बचा सकते हो तो बचा लो…और फिर….

बेंगलुरु: कर्नाटक के कुड्डालोर ज़िले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 18 वर्षीय छात्रा ने अपने 31 साल बड़े प्रेमी से झगड़े के बाद वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या कर ली। पूरा वाकया प्रेमी के सामने लाइव हुआ और वह बेबस होकर सब कुछ देखता रह गया।

मृतका की पहचान वृद्धाचलम की दर्शिनी के रूप में हुई है। वह गवर्नमेंट आर्ट एंड साइंस कॉलेज में पढ़ाई करती थी और पढ़ाई के साथ-साथ पास की एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर पार्ट-टाइम काम भी करती थी। इसी दुकान के मालिक के सौतेले भाई आर. राजकुमार (31) से उसका अफेयर चल रहा था।

बीते 20 दिनों से राजकुमार उससे दूरी बनाए हुए था। जब दर्शिनी ने कई बार कॉल करने के बाद आखिरकार रविवार शाम वीडियो कॉल किया, तो दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। दर्शिनी चाहती थी कि राजकुमार उससे शादी कर ले, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया।

इसी बहस के दौरान दर्शिनी अचानक दुकान के टॉयलेट में चली गई। उसने कैमरे के सामने ही दुपट्टे से फंदा बनाया और डरावनी आवाज़ में कहा –
“अगर बचा सकते हो… तो बचा लो।”
यह कहते ही वह फांसी पर लटक गई।

राजकुमार पहले तो समझ नहीं पाया कि यह मज़ाक नहीं, हक़ीक़त है। उसने तुरंत दुकान के कर्मचारियों को फोन किया। स्टाफ ने दरवाज़ा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा की लाश फंदे से झूल रही थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वृद्धाचलम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles