खूबसूरत और लंबे बालों के लिए करवा रहे हैं Hair Rebonding , तो पहले जान लें ये जरूरी बातें
Hair Rebonding Tips: बालों को खूबसूरत और स्ट्रेट दिखाने के लिए हेयर रिबॉडिंग एक पॉपुलर ट्रीटमेंट है. लेकिन इसे करवाने के बाद बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है ताकि उनकी चमक और मजबूती बनी रहे. यहां जानिए हेयर रिबॉडिंग के बाद बालों की देखभाल के जरूरी टिप्स:
रिबॉडिंग के बाद तीन दिन तक बालों को बांधने, मोड़ने या क्लिप लगाने से बचना चाहिए. हमेशा बालों को नेचुरल तरीके से सेट होने दें. रिबॉडिंग के तुरंत बाद तीन से चार दिन तक बालों को गीला न करें. सल्फेट-फ्री शैंपू और मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का ही उपयोग करें. यह बालों की नमी बनाए रखता है. इस बात का ध्यान रखें कि बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इसे 2-3 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ें ताकि बाल सिल्की बने रहें
केराटिन ट्रीटमेंट करवाएं
रिबॉडिंग के बाद हर 15 दिन में एक बार हेयर स्पा या केराटिन ट्रीटमेंट करवाएं. यह बालों को गहराई से पोषण देकर रिबॉडिंग का असर बनाए रखता है. बालों पर ब्लो ड्राई, कर्लिंग आयरन और स्ट्रेटनर का कम से कम इस्तेमाल करें. इसके अलावा हर तीन महीने में बालों की ट्रिमिंग करवाएं ताकि स्प्लिट एंड्स से बचा जा सके और बाल स्वस्थ रहें.
बालों को कसकर न बांधे
हमेशा धूप में निकलने से पहले बालों पर हेयर सीरम लगाएं या स्कार्फ का इस्तेमाल करें. क्योंकि यूवी किरणें बालों को रूखा बना सकती हैं. बालों को कसकर बांधने से बचें. हाई पोनिटेल या ब्रेड्स के बजाय बालों को खुला या हल्का ढीला रखें. रिबॉडिंग के बाद कुछ महीनों तक बालों पर कलरिंग, ब्लीचिंग या अन्य केमिकल ट्रीटमेंट न करवाएं. इससे बाल कमजोर हो सकते हैं.