अगर आप भी Financial Planning करते समय रखेंगे इन 5 बातों का ध्यान, नहीं रहेगी पैसे की टेंशन
न्यूज डेस्क।फाइनेंसियल प्लानिंग आज के समय में बेहद जरूरी है। चाहे नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन सभी लोगों को पैसे की टेंशन को दूर करने के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग की आवश्यकता होती है। इसकी मदद से आप मुश्किल समय में पैसों की जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप एक मजबूत फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते हैं?
टर्म इंश्योरेंस
आज के समय किसी भी व्यक्ति के पास टर्म इन्श्योरेन्स होना बहुत आवश्यक है। टर्म इंश्योरेंस से सबसे बडा फायदा यह है कि इसमें बहुत कम प्रीमियम पर एक बड़ा बीमा कवर मिल जाता है। साथ ही किसी भी अनहोनी में ये आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जिससे की परिवार को मुश्किल समय मे मदद मिलती है।
हेल्थ इंश्योरेंस
मौजूदा समय में कोई भी छोटी बीमारी होने पर शहर में हॉस्पिटल का बिल लाखों रुपये पहुंच जाता है। इस कारण से आपके पास हमेशा एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कवर होना चाहिए। इसमें परिवार के सभी सदस्य की भी इंश्योरेंस कवर होने चाहिए।
इमरजेंसी फंड
इमरजेंसी फंड आपके पास होना जरूरी है यह वो राशी है जो आपके बेहद ही मुश्किल समय मे आपके काम आए। जानकार करते हैं कि किसी भी व्यक्ति के पास उसके खर्चों को पूरा करने के लिए कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फंड होना चाहिए।
रिटायरमेंट के लिए निवेश
कमाई शुरू होने के साथ ही रिटारयरमेंट के लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए। इसका फायदा यह है कि आपके निवेश को बढ़ने का मौका मिल जाता है। रिटायरमेंट के लिए आप नेशनल पेंशन प्लानिंग और पीपीएफ(ppf) को भी चुन सकते हैं। साथ ही बैंको मैं अनेकों फिक्स डिपोजिट स्कीम के तहत इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश करें
म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छा माना जाता है। इसकी मदद से आप लंबी अवधि में एक बड़ा फंड एकत्रित कर सकते हैं।