यदि आप भी मेले में ये काम करते हैं तो जरा सम्भल कर…झूले में फंसकर बच्ची के उखड़े सिर के बाल,वीडियो आपको विचलित कर देगी

If you also do this work in the fair, then be careful...the hair of the girl's head got uprooted after getting stuck in the swing, the video will disturb you.

वायरल न्यूज। जब भी कही मेले के आयोजन का नाम सुनते है तो अनायास ही झूले का ध्यान खींचा चला आता है और उसके रोमांच की याद करने लगते हैं।मेला और मेले में झूले का कनेक्शन बहुत खास होता है. लेकिन कई बार झूला झूलना लोगों को काफी महंगा पड़ जाता है और वह किसी बड़े हादसे के शिकार हो जाते हैं और जान पर बन आती है।ताजा मामला यूपी के कन्नौज का है.

यूपी के कन्नौज से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल कन्नौज के माधौनगर गांव में मेले के दौरान झूले में झूलते समय एक बच्ची का बाल झूले के पाइप में फंस गया. इसके बाद बच्ची के सिर के बाल जड़ से उखड़ गए और शरीर पूरा खून से लथपथ हो गया. जिसने भी इस दृश्य को देखा उसका दिल दहल गया.

किशोरी के बाल जैसे ही झूले के पाइप में फंसा किशोरी दर्द से चिल्लाती रही, चीखती रही लेकिन जब तक झूला रुका तब तक किशोरी के बाल जड़ से पूरे उखड़ चुके थे. इस घटना के बाद पूरे मेले में हड़कंप मच गया. शायद ही लोगों ने इससे पहले ऐसी घटना के बारे में सुना होगा.

हालांकि मेले में राम झूला से हादसे होने की कई खबरें पहले भी सामने आई है. जिसमें कई बार लोग राम झूला/तारा माछी से झूलते वक्त नीचे गिर गए हैं या फिर कई लोग झूले में बेहोश हो गए हैं क्योंकि उसकी ऊंचाई काफी ज्यादा होती है. लेकिन कन्नौज में जिस तरीके की घटना घटी ऐसी घटना इससे पहले कहीं से भी सुनने को नहीं मिली थी.

JSSC Recruitment 2023: प्रयोगशाला सहायक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्टूबर से प्रमाण पत्र की होगी जांच, इन दस्तावेजों को लाना होगा जरूरी

खून से लथपथ बच्ची को आनन फ़ानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद झूला वाला अपना झूला लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

https://x.com/priyarajputlive/status/1855914272712245527?t=KuOfeXN1TrHbZvV_1pwuhA&s=19

 

Related Articles

close