पत्नी को आशिक के साथ रंगरेलियां मनाते पति ने पकड़ा, तो मिली धमकी, तुम्हारा भी ड्रम में डालकर करना होगा काम तमाम
When the husband caught his wife having fun with her lover, he got a threat that he will also be killed by putting you in a drum

Crime News : पति ने बीबी को आशिक के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो, पत्नी ने पति को ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दे दी। मामला यूपी के कौशांबी जिले की है। अब पत्नी की धमकी से परेशान पति पुलिस से गुहार लगा रहा है। पति का नाम राजकुमार साहू है।
शिकायक ते मुताबिक राजकुमार की शादी 2004 में साधना साहू से हुई थी। शादी से दोनों को चार बच्चे भी हुई। इस बीच साधना का अफेयर शुरू हो गया। गांव के एक युवक के साथ उसका अवैध संबंध हो गया। साधना अपने पति से कटने लगी। कई बार उसने पत्नी को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। उलटे वो धमकाने लगी।
27 मार्च की रात करीब 9 बजे जब वह घर पहुंचा, तो पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी और 50 हजार रुपये की मांग की. पहले भी पुलिस में शिकायत हुई थी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया। अगले दिन फिर पत्नी ने पीटा और नाबालिग बेटी को जबरदस्ती लेकर फरार हो गई।
पत्नी ने धमकी दी, कि अगर ज्यादा रोका टोकी करेगा, उसके साथ अच्छा नहीं होगा। यही नहीं मेरठ कांड की तर्ज पर पत्नी ने धमकाया कि ज्यादा अगर वो उसे रोकेगा तो ड्रम में डालकर उसका भी काम तमाम कर दिया जायेगा। इस धमकी से पति काफी डरा हुआ है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और सुरक्षा की मांग की है।