महिला अफसर का गजब कांड, ट्रांसफर हुआ तो अपने साथ सरकारी सामान गद्दा, बेड, कुकर इडक्शन भी ले गयी, FIR की तैयारी
Amazing scandal of a female officer, when she was transferred she took along with her government goods like mattress, bed, cooker and induction, FIR is being prepared

Regional News: महिला अफसर की एक अजीबोगरीब कारगुजारी सामने आयी है। राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर ट्रांसफर के बाद अपने साथ सारा सरकारी सामान भरकर साथ ले गयी। इस मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है। जहां औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) युक्ति शर्मा के खिलाफ बड़ी शिकायत आती है।
जानकारी के मुताबिक तबादले के बाद महिला अधिकारी पर आरोप है कि वह सरकारी दफ्तर का सरकारी सामान ऑटो में भरकर अपने साथ ले गईं। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने औबेदुल्लागंज थाने को पत्र भेजकर युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि युक्ति शर्मा को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 27 अगस्त 2024 को औबेदुल्लागंज से हटाकर शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र की सीईओ बनाया गया था। इधर ट्रांसफर की सूचना मिलते ही युक्ति शर्मा ने उसी दिन ऑटो में जनपद का सरकारी सामान (कंप्यूटर, प्रिंटर, बेड, गद्दा, इंडक्शन और कुकर) भरकर अपने साथ ले गईं।
जनपद पंचायत कार्यालय ने 4 अक्टूबर 2024 और 3 मार्च 2025 को युक्ति शर्मा को पत्र लिखकर सरकारी सामान लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने केवल बेड को लेकर जवाब दिया कि ‘यदि इसका बिल जनपद में है तो दिखाया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने मिलकर उनकी छोटी बच्ची के लिए दिया था. कंप्यूटर और अन्य सामानों के बारे में शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया।
FIR दर्ज करवाने की तैयारी
जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने औबेदुल्लागंज थाने को पत्र भेजकर कहा कि युक्ति शर्मा ने बिना किसी की जानकारी के कार्यालय का कंप्यूटर और सीपीयू अपने साथ ले लिया. सामान लौटाने के लिए लिखे गए पत्रों का कोई जवाब नहीं मिलने पर अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी है।