RCB अगर जीते अपने दोनों बचे मुकाबले, तो IPL 2025 में हो सकता है बड़ा धमाका – जानिए कैसे

नई दिल्ली।
IPL 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ की चारों टीमें सामने आ चुकी हैं – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)मुंबई इंडियंसगुजरात टाइटंस, और पंजाब किंग्स। अब असली जंग है टॉप-2 में जगह बनाने की, क्योंकि यहीं से फाइनल तक का रास्ता आसान हो जाता है।

RCB के पास है सुनहरा मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने 12 में से 8 मुकाबले जीतकर 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब उसके पास दो मैच बचे हैं – सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ।

अगर RCB अपने दोनों बचे मैच जीत लेती है, तो उसके कुल 21 अंक हो जाएंगे और टॉप-2 में जगह पक्की करने की प्रबल संभावना बन जाएगी। हालांकि, अंतिम स्थिति दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी। वहीं, अगर बेंगलुरु दोनों मुकाबले हार जाती है, तो टीम टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो सकती है, जिससे फाइनल तक का सफर कठिन हो जाएगा।

क्यों खास है टॉप-2 में जगह बनाना?
IPL के नियमों के अनुसार, जो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं:

  • क्वालीफायर 1 में टॉप-2 टीमें आमने-सामने होती हैं।

  • विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाता है।

  • हारने वाली टीम को एलिमिनेटर विजेता से क्वालीफायर 2 में भिड़ना होता है।

इसलिए टॉप-2 में जगह बनाना प्लेऑफ में सीधा फाइनल का टिकट पाने जैसा होता है।

RCB कर सकती है इतिहास
अगर RCB दोनों मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाती है, तो फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के पास पहली बार IPL खिताब जीतने का सुनहरा मौका बन सकता है। मौजूदा फॉर्म और टीम की लय को देखते हुए, RCB इस बार इतिहास रचने के बिल्कुल करीब है।


Related Articles