“पवन सिंह मुझे पत्नी स्वीकार लें, तो चुनाव नहीं लड़ूंगी” ज्योति सिंह का पलटवार, बोली, अगर उन्हें बच्चा चाहिये होता, तो गर्भपात की दवा नहीं खिलाते

"If Pawan Singh accepts me as his wife, I won't contest the elections." Jyoti Singh retorted, saying if he wanted a child, he wouldn't have given her abortion pills.

Pawan Singh And Jyoti Singh : पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद चरम पर पहुंच गया है। बिहार में गरमायी राजनीति के बीच अब ये विवाद और भी तेज हो गया है। पवन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब ज्योति सिंह ने पावर स्टार के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने तमाम आरोपों को गलत करार देते हुए कहा है कि अगर वह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने उन्हें गर्भपात की दवा खिलाई थी।

 

कुछ दिन पहले ज्योति सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे फूट-फूटकर रोती नजर आईं। इसके बाद पवन सिंह ने फेसबुक पोस्ट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा विवाद राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। पवन ने सवाल उठाया था कि भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद ही ज्योति ने यह मुद्दा क्यों उठाया?

 

ज्योति सिंह का पलटवार — कहा, “मुझे पत्नी स्वीकार करें, तो राजनीति छोड़ दूंगी

पवन सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब ज्योति सिंह ने अपने पति को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं है, बल्कि सिर्फ अपने वैवाहिक अधिकार की मांग है।“अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। मुझे सिर्फ अपना सम्मान चाहिए, राजनीति नहीं।”

उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ में जब वह 5 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने गईं तो उनके साथ पुलिस बुलाकर बदतमीजी की गई। ज्योति ने बताया कि पवन सिंह और उनके भाई रितिक सिंह दोनों उनसे मिलने से बचते रहे और उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई।

 

15 साल में खुद टिकट नहीं ले पाए, मैं किस मुंह से मांगूंगी” — ज्योति सिंह

विधानसभा चुनाव को लेकर पवन सिंह के दावों पर ज्योति ने कहा कि उन्होंने कभी टिकट की मांग नहीं की।“15 साल में वो खुद टिकट नहीं ले पाए, मैं किस मुंह से टिकट लूंगी? मेरा लक्ष्य राजनीति नहीं, अपना अधिकार है।”

 

गंभीर आरोप: “बच्चा चाहिए होता तो गर्भपात की दवा नहीं खिलाते”

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गर्भपात की दवा खिलाई थी।“जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो गर्भपात की दवा नहीं खिलाता। मुझे जबरन दवा दी गई।”इस बयान के बाद विवाद और गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर ज्योति के इस आरोप ने पवन सिंह के समर्थकों और विरोधियों के बीच बहस छेड़ दी है।

 

राजनीतिक रंग लेता विवाद

इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा से राजनीति की ओर बढ़ने की चर्चा में है। बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें आरा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, पत्नी ज्योति का कहना है कि उन्हें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर उन्हें नजरअंदाज किया गया तो वह कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं।

Related Articles