ICICI बैंक ने बढ़ाया मिनिमम बैलेंस, जानिए नए नियम और पेनल्टी

ICICI Bank increased the minimum balance, know the new rules and penalty

ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस बढ़ाया, नए नियम 2025 से लागू होंगे

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAB) में बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2026 से नए खाता खोलने वाले ग्राहकों पर यह नियम लागू होगा।

मेट्रो शहरों में अब मिनिमम बैलेंस बढ़कर ₹50,000 कर दिया गया है, जो पहले ₹10,000 था। यानी मेट्रो शहरों में बैलेंस की लिमिट में पांच गुना वृद्धि हुई है। वहीं, सेमी अर्बन शाखाओं में यह राशि ₹25,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹10,000 तय की गई है। पुराने नियम के मुकाबले यह दोगुनी से पांच गुनी बढ़ोतरी है।

अगर ग्राहक निर्धारित न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो उन्हें पेनल्टी भरनी पड़ेगी। इस बदलाव से खाता धारकों को अपने बैंक खातों के प्रबंधन में अधिक सावधानी बरतनी होगी।

नगद लेनदेन पर भी नया नियम लागू होगा। शाखा और कैश मशीन से प्रति माह तीन निशुल्क नगद जमा लेनदेन होंगे। इसके बाद हर अतिरिक्त लेनदेन पर ₹150 शुल्क लगेगा। साथ ही, ₹1 लाख से अधिक नगद जमा करने पर 3.5% या ₹150 का डिपॉजिट लिमिट शुल्क देना होगा।

Related Articles