नयी दिल्ली। एशिया कप जीतने के बाद भी भारतीय टीम नंबर वन नहीं बन गयी। ICC रैंकिंग में पाकिस्तान टीम फिर से नंबर-1 टीम बन गई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से नंबर 1 का ताज छिन गया और पाकिस्तान टीम ने एक बार फिर बादशाहत हासिल की।

वहीं एशिया का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। एशिया कप में भारत के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने के खास मौका था, लेकिन बांग्लादेश से हारने के साथ ही भारत का ये सपना चकनाचूर हुआ। भल ही भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से बाजी मार ली है।

पाकिस्तान ने फिर से बादशाहत हासिल की और वह वनडे रैंकिंग की नंबर 1 टीम बन गई है। पाकिस्तान टीम सुपर 4 मैच में हारने के साथ टूर्नामेंट से हार तो गई थी, लेकिन वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की हार की वजह से उन्हें फायदा मिला।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचो की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका ने अपने नाम की। शुरुआती दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग के टॉप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन शेष तीन मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे का ताज भी छिन गया। इसका फायदा पाकिस्तान को हुआ, डो 115 रेटिंग्स के साथ टॉप पर पहुंच गई। भारतीय टीम एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद 115 रेटिंग्स के साथ ही दूसरे नंबर पर है।
टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप में रहने वाली अकेली टीम
इस बीच भले भारतीय टीम वनडे की नंबर एक टीम न बन पाई हो, लेकिन नंबर दो पर है और ये विश्व की अकेली ऐसी टीम है, जो वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की रैंंकिंग में टॉप 3 में बनी हुई है। वनडे में नंबर एक टीम पाकिस्तान है, दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है। टी20 में नंबर एक पर टीम इंडिया है, दूसरे पर इंग्लैंड है और तीसरे पर पाकिस्तानी टीम का कब्जा है। वहीं टेस्ट की बात की जाए तो नंबर एक पर भारतीय टीम, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पर इंग्लैंड की टीम है। यानी तीनो फॉर्मेट में टॉप 2 में रहने वाली अकेली भारतीय टीम ही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...