IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4,987 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
IB Recruitment 2024: Bumper recruitment for 4,987 posts in Intelligence Bureau, 10th pass can apply

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जिक्यूटिव के 4987 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
चयनित उम्मीदवारों को देश के 37 शहरों में तैनात किया जाएगा, इसलिए वहां की स्थानीय भाषा की जानकारी होना आवश्यक है. योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
10 वीं पास हो. स्थानीय भाषा पढ़नी, लिखनी और बोलनी आती हो.
जहां के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो.
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये
आयुसीमा
न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो. आयु की गणना 17 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी.
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा.
गृह मंत्रालय की वेबसाइट (www. mha.gov.in) पर लॉग इन करें. होमपेज पर What’s New सेक्शन में भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन Online application for the post of SA/Exe in IB पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आवेदन के लिंक (https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94478/ Index.html) पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर To read Advertisement के आगे Click here पर क्लिक करें.इससे विज्ञापन की पीडीएफ खुल जाएगी. इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
पिछले पेज पर वापस आएं और ‘To Register’ पर क्लिक कर करें.
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर ‘जनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
अब सबसे नीचे ‘आई एग्री’ के बॉक्स में टिक लगाकर कैप्चा भरे और ‘रिवेरीफाई’ पर क्लिक करें. इससे ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
पिछले पेज पर वापस आएं और ‘Already Registered? To Login’ पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें.
मांगे गए दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें.
निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें. अब भरे हुए आवेदन पत्र की जांचकर सब्मिट कर दें.