झारखंड : हजारीबाग खास-महल भूमि घोटाले में IAS विनय कुमार चौबे आरोपी
IAS Vinay Kumar Chaubey accused in Hazaribagh Khas-Mahal land scam

हजारीबाग खास-महल 2.75 एकड़ भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई
रांची: हजारीबाग जिले के खास-महल में 2.75 एकड़ भूमि से जुड़े घोटाले में झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ा कदम उठाया है। ACB ने पूर्व हजारीबाग डीसी और वर्तमान IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे को आरोपी बनाया है।
अवैध भूमि हस्तांतरण का आरोप
ACB का आरोप है कि चौबे ने हाईकोर्ट के 2005 के आदेश की अनदेखी करते हुए ट्रस्ट “सेवायत” की गोद ली गई जमीन को 23 निजी व्यक्तियों को अवैध रूप से हस्तांतरित किया। आरोप है कि उन्होंने “सेवायत” शब्द जानबूझकर आवेदन से हटवाया और फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी का उपयोग किया।
FIR दर्ज करने की सिफारिश
2015 में प्रारंभिक जांच के बाद ACB ने अब सरकार से FIR दर्ज करने की अनुमति मांगी है। इस संदर्भ में फाइल पहले ही संबंधित विभाग को भेज दी गई है। ACB की इस कार्रवाई से घोटाले की तह तक जाने की संभावना बढ़ गई है।