राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ पदाधिकारियों का स्थानांतरण- पदस्थापन किया है। इसके तहत के. श्रीनिवासन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव तथा श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को नगर विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इनके पास जेयूआइडीसीओ और जीआरडीए के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

इसी तरह उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फैज अक अहमद मुमताज को निदेशक, बागवानी के पद पर पदस्थापित किया गया है तथा इनके पास राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

वरुण रंजन को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

हाल ही में झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक बनाए गए वरुण रंजन को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रतीक्षारत हिमांशु मोहन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इन्हें खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव तथा तेजस्विनी परियोजना के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...