IAS Transfer-Posting : झारखंड में आईएएस अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, जानें किसे मिली कौन सी विभाग

रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन अधिकारियों की आज शनिवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. आईएएस मनोज जायसवाल को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग का अवर सचिव आईएएस शशि प्रकाश झा को बनाया गया है, वहीं आईएएस मनमोहन प्रसाद को उद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला पदस्थापन किया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है. वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज जायसवाल को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. वह ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थापित थे. इन्हें अपने ही वेतनमान में दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Related Articles