IAS Transfer News: देर रात 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, विधानसभा सत्र के पहले बदले कई सीनियर अफसर, देखिये लिस्ट

IAs Transfer News: 15 IAS officers transferred late night, many senior officers changed before the assembly session, see list

IAS Transfer News: देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। रविवार रात को जारी आदेश में एसीएस से लेकर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को हटाकर उन्हें राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इसके पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के रूप में डॉ. राजेश राजौरा की पदस्थापना 8 महीने पहले की जा चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव स्तर के अधिकारी और रीवा में पदस्थ अपर आयुक्त अरुण परमार की पोस्टिंग की गई है। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से पूरी लिस्ट देर रात जारी की गयी।

 

16 दिसंबर से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले किए गए तबादले में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी नीरज मंडलोई और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा अनुपम राजन को सौंपा गया है। आईजी पंजीयन की लंबे समय से जिम्मेदारी निभा रहे एम सेलवेंद्रन को इस काम से मुक्त किया गया है।

 

उनके स्थान पर अपर सचिव कार्मिक अमित तोमर को आईजी पंजीयन और रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। वे अतिरिक्त प्रभार के रूप में जीएडी के अपर सचिव कार्मिक का भी काम देखते रहेंगे।उधर, सेलवेंद्रन के पास आईजी पंजीयन का प्रभार सौंपने के बाद सचिव किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग तथा सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार बना रहेगा। सचिव कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार सेलवेंद्रन के पास होगा।

Related Articles