IAS ट्रांसफर : 2019 बैच के कई IAS उप विकास आयुक्त बने, नवीन को मिली निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी….. 2020 बैच के अफसरों को भी मिली पोस्टिंग

पटना: बिहार सरकार ने बड़ी संख्या में IAS-IPS अफसरों का तबादला लिया है। बिहार में जहां पूर्णिया एसपी सहित आईजी के ट्रांसफर हुए हैं, वहीं 2019-20 बैच के कई IAS अफसरों का भी तबाद लिया गया है। इन आईएएस अफसरों को उप विकास आयुक्त और एसडीएम के पद पर पोस्टिंग मिली है। 2019 बैच के समीर सौरभ को उप विकास आयुक्त मोतिहारी, 2019 बैच के ही कुमार अनुराग को उप विकास आयुक्त भागलपुर, सौरभ सुमन को उप विकास आयुक्त कटिहार, नवीन कुमार को निगम कमिश्नर मुज्फ्फरपुर, विक्रम विरकर को उप विकास आयुक्त भोजपुर, 2019 बैच के दीपक मिश्रा को उप विकास आयुक्त नवादा बनाया गया है।

वहीं केंद्र से लौटे 2020 बैच के अफसरों को भी पोस्टिंग दी गयी है। श्रेष्ठ अनुपम को अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, प्रदीप सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, चंद्रिमा अत्री को अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी आन सान, अनुपमा सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी बगहा पश्चिम, श्रीकांत कुण्डलिक को अनुमंडल पदाधिकारी सदर पटना, अभिषेक पलासिया, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ नालंदा बनाया गया है।

Related Articles