IAS ट्रांसफर: हिमांशु बने संयुक्त सचिव पर्यटन एवं खेलकूद, अभिजीत बने संंयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा… 2018-19 बैच के 6 अफसरों का तबादला…2020 बैच को भी मिली पोस्टिंग

रांची। झारखंड ने 2018, 2019 और 2020 बैच के IAS अफसरों को पोस्टिंग दी है। वहीं 2016 बैच के हिमांशु मोहन को पीएससी सचिव से संयुक्त सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेल एवं युवा कार्य विभाग बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखिये..

  • झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के सचिव हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव प्रर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग बनाया गया है
  • कोडरमा के एसडीओ को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित किया है
  • देवघर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया
  • एसडीओ गोड्डा ऋतुराज को स्थापित करते हुए संयुक्त सचिव श्रम नियोजन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है
  • एसडीओ गुमला रवि आनंद को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग रांची में पदस्थापित किया गया
  • एसडीओ मधुपुर देवघर दिनेश कुमार यादव को सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बनाया गया
  • एसडीओ धालभूम जमशेदपुर संदीप कुमार मीणा को एसडीओ कोडरमा के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया।

इनकी हुई पोस्टिंग

  • रीना हांसदा एसडीओ चक्रधरपुर
  • रवि जैन एसडीओ गुमला
  • पीयूष सिन्हा एसडीओ धालभूम
  • दीपांकर चौधरी एसडीओ देवघर
  • अनिकेत सचान एसडीओ खूंटी
  • आशीष अग्रवाल एसडीओ मधुपुर

Related Articles