पटना। पटना में बड़ी तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहा है। सियासी खींचतान के बीच एक ओर से जहां भाजपा के साथ नीतीश के जुड़ने की खबर है, तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा भंगकर चुनावी समर में उतरने की भी अटकलें हैं। इन सब घटनाक्रम के बीच बिहार में कई जिलों के डीएम को सरकार ने बदल दिया है। कई लोग इसे चुनावी नजरिये से भी फेरबदल मान रहे हैं।

यहां देखें लिस्ट

कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार कहीं चुनावी तैयारी में तो जुट नहीं गये हैं, लिहाजा आईएएस की पोस्टिंग अपने पसंद के हिसाब से किया जा रहा है। बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच पटना समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। पटना के मौजूदा डीएम चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार

  • गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।

राजधानी पटना के डीएम भी बदले गए हैं। शीर्षत कपिल अशोक को पटना का डीएम बनाया गया है। वहीं, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के डीएम बनाए गए हैं।

वहीं, मो. मकसूद आलम, माननीय मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट -2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें गोपालगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

चन्द्रशेखर सिंह समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पटना (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

चन्द्रशेखर सिंह अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी सह राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन सह आयुक्त स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना / प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

रजनीकान्त, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, लखीसराय के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत उन्हें लखीसराय जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।

नवल किशोर चौधरी, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, गोपालगंज) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह कुल 48 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...