जैसलमेर। चर्चित IAS टीना डाबी मां बनने वाली है। टीना अभी जैसलमेर जिला की डीसी है। टीना डाबी ने मैटरनिटी लीव के लिए पत्र लिखा। बता दें कि आईएएस टीना डाबी और आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को शादी की थी। यह IAS टीना डाबी की दूसरी शादी थी।

अब जल्द ही जैसलमेर जिला कलेक्टर बदल सकती है। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान कलेक्टर टीना डाबी के स्थान पर नए कलेक्टर हो की नियुक्ति हो सकती है। बता दें कि टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी।

टीना को मिला बेटा होने का आशीर्वाद
इसी के चलते कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दे दिया, जिसको सुन उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. दरअसल बुजुर्ग महिला को सूचना मिली थी कि कलेक्टर टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं. बुजुर्ग महिला की बात सुनकर पहले तो कलेक्टर टीना डाबी मुस्कुराई और बोली कि अगर बेटी भी हो जाए तो भी बहुत बढ़िया है. वहीं, टीना डाबी ने सभी महिलाओं को समझाते हुए कहा कि लड़का-लड़की दोनों में कोई नहीं होता है, वह दोनों एक ही हैं.

टीना की बहन की हाल में हुई थी शादी
हाल ही में टीना डाबी की बहन रिया डाबी की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक रिया डाबी की शादी की बात सामने आ गई है. आईएएस अधिकारी रिया डाबी और उनके पति की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस बात के सामने आने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. रिया डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की और साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी परीक्षा दी और पहली बार में ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की और इसमें 15वीं रैंक हासिल की. वह अपनी बहन की तरह देशभर में सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...