IAS Puja Singhal: आईएएस पूजा सिंघल का सस्पेंशन हुआ खत्म, कार्मिक विभाग में करेगी ज्वाइन…
IAS Puja Singhal: IAS Pooja Singhal's suspension ends, she will join the Personnel Department...

IAS Puja Singhal: भ्रष्टाचार के मामले में फंसी आईएस पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिल गयी है। राज्य सरकार ने उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया है। मंगलवार 21 जनवरी को पूजा सिंघल सस्पेंशन वापस ले लिया गया है। हालांकि अभी उनकी पोस्टिंग नहीं हुई है। वो फिलहाल वह कार्मिक विभाग में योगदान करेंगी।
मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान CS ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की सीएम से अनुशंसा की थी। आपको बता दें कि पिछले महीने यानि दिसंबर 2024 में पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली थी। बता दें कि मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने पांच मई 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19।31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी। पूजा सिंघल को इसी महीने की 7 दिसंबर को बीएनएस कानून के तहत जेल से रिहा किया गया है।
कौन हैं निलंबित IAS पूजा सिंघल?
(IAS Puja Singhal)
• झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल.
• निलंबन से पहले पूजा सिंघल के पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार था.
• पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी रह चुकी हैं.
• बीजेपी की सरकार में पूजा सिंघल कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं.
• मनरेगा घोटाले के समय वो खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं.
2022 में हुई ED की रेड
• 6 मई 2022 को ईडी ने पूजा स्थित सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
• डी टीम मनरेगा घोटाले समेत कई अन्य की जांच कर रही है.
• ईडी की छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे.
• 11 मई 2022 को ईडी ने पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था और तब से वह जेल में हैं.