रांची। भ्रष्ट IAS पूजा सिंघल जेल से बाहर आने के लिए बैचेन है। कई दफा जमानत याचिका खारिज होने के बाद हर बार नये तिकड़म के साथ वो याचिका दायर करती है। अब नया खुलासा ये हुआ है कि जेल के कैसे आजाद करवाने के लिए फर्जी एंजीयोग्राफी रिपोर्ट तैयार कराने की कोशिश की थी। ईडी के द्वारा गिरफ्तार की गई निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ये प्लानिंग आखिरकार कामयाब नहीं हो सकी।

लगातार जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूजा सिंघल ने मेडिकल के आधार पर जमानत की कोशिश की थी। इस मामले में ईडी ने कोर्ट को ये जानकारी दी है। दरअसल ईडी ने पूजा सिंघल को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है, उसमें इस बात की जानकारी दी गई है।

पूजा सिंघल ने स्वास्थ्य कारणों से जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका को कोर्ट के द्वारा खारिज किया जा चुका है, लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने जो हलफनामा दिया है, उसमें इस बात का जिक्र है कि स्वास्थ्य कारणों से जमानत का लाभ लेने के लिए एंजीयोग्राफी रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा की गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...