बिहार: आरके महाजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अतुल प्रसाद को बीपीएससी का नया चेयरमैन बनाया गया है। वह बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक है। अभी वह विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। आईआईटी कानपुर से पासआउट अतुल कई विभागों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बिहार सरकार में कई विभागों के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं माना जा रहा है कि बीपीएससी में उनकी तैनाती से स्थिति में सुधार होगा।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अतुल प्रसाद की नियुक्ति 5 अगस्त से प्रभावी होगी। अतुल प्रसाद 1987 बैच के हैं आईएएस अधिकारी है।

वहीं इससे पहले बुधवार रात बीपीएससी 66वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, जिसमें इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 685 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन हुआ है।  वैशाली के सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर बने हैं वहीं अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर बने हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...