IAS NEWS: रांची डीसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब अगले महीने, कोर्ट चुनाव आयोग से मांगा पक्ष
IAS NEWS: Hearing in Supreme Court on Ranchi DC's petition now next month, court seeks support from Election Commission

IAS News: आईएएस मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर अगले महीने सुनवाई होगी। चुनाव कार्य से दूर रखने के आयोग के निर्देश को रांची डीसी ने चुनौती दी है। मामले में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच ने ECI से अपना पक्ष रखने को कहा है। अब इस मामले में 7 जनवरी को सुनवाई होगी।
निर्वाचन आयोग ने 6 दिसंबर 2021 को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर देवघर के तत्कालीन उपायुक्त पद से मंजूनाथ को हटाने तथा उन्हें चुनाव कार्य में नहीं लगाने का आदेश दिया था। मुख्य सचिव को मंजूनाथ के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया था।
मंजूनाथ ने हाईकोर्ट में रेट याचिका दायर कर इस आदेश को चुनौती दी थी, लेकिन राहत नहीं मिली थी।आपको बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे पर एक दिन में पांच थाना में केस दर्ज करने के मामले में आईएएस मंजूनाथ के खिलाफ शिकायत आयोग ने सही पाया था।
मधुपुर उपचुनाव के समय शुरू हुआ। तब सांसद ने DC की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई पोस्ट किए थे। उन्हीं को आधार बनाते हुए नगर थाना, देवीपुर थाना, बुढैई थाना, मधुपुर थाना व चितरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।