IAS-IPS अफसरों की नींद उड़ी : अमित अग्रवाल की CDR से कई अफसरों के नजदीकी रिश्ते का खुलासा.. ED के राडार पर

रांची। कारोबारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद ना सिर्फ राजनीति गरमायी हुई है, बल्कि ब्यूरोक्रेसी गलियारे में भी हलचलें तेज है। कहा जा रहा है कि अमित अग्रवाल के साथ कई IAS-IPS के भी करीबी रिश्ते रहे हैं। जल्द ही वो सभी भी ED के राडार पर आ सकते हैं। सीडीआर से इस बात का खुलासा हुआ है कि अमित अग्रवाल के साथ कई अधिकारियों की लंबी-लंबी बातें हुई है। अब ये बातें क्या हुई है, इसे लेकर खुलासा तभी होगा, जब संबंधित पक्ष से पूछताछ हो।
झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तारी के बाद अब अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी ने सूबे की सियासत में भी तूफान ला दिया है। भाजपा ने हेमंत सोरेन के घेरते हुए अमित अग्रवाल के साथ रिश्ते का खुलसा करने को कहा है। ईडी ने शिकायतकर्ता अमित अग्रवाल के मोबाइल नंबरों का काल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) को भी खंगाला।
जानकारी मिली है कि अमित अग्रवाल के संपर्क में राज्य के दर्जनभर आइएएस-आइपीएस अधिकारी थे, जिनसे अक्सर बात होती रहती थी। अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज प्राथमिकी में अपने व्यवसाय के बारे में भी जानकारी दी थी। उसने बताया था कि झारखंड के मिहिजाम में उसकी मिहिजाम वनस्पति लिमिटेड नामक कंपनी है। इसके अलावा उसकी कोलकाता में अरोड़ा स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी भी है, जिसमें वह निदेशक है।