हैदराबाद। IAS-IPS की एक शादी का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। IAS-IPS ने इतने साधारण तरीके से अपनी शादी रचायी, कि लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 2019 बैच की IAS अपराजिता सिंह ने ट्रेनी IPS अफसर देवेंद्र कुमार के साथ शादी के बंधन में बंध गयी। IAS ने अपने कार्यालय में बेहद ही साधारण कार्यक्रम में शादी की रश्म की अदायदी की। सादे समारोह में, कृष्णा जिला संयुक्त कलेक्टर, 2019 बैच की आईएएस अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने मछलीपट्टनम कलेक्टर कार्यालय में अपने कक्ष में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी देवेंद्र कुमार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। वहीं देवेंद्र कुमार यूपी कैडर के IPS ऑफ़िसर हैं. फिलहाल वह हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इतने बड़े अधिकारियों का सादा समारोह शहर में चर्चा का विषय बन गया। अपराजिता सिंह राजस्थान की रहने वाली हैं. यूपीएससी निकलने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री भी हासिल की थी. उन्होंने साल 2018 में 82वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा क्लियर की थी. फिलहाल वह कृष्णा ज़िले में ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। जोड़े ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया और अपने दोस्तों और सहकर्मियों की मौजूदगी में मछलीपट्टनम के कलेक्टर कार्यालय में एक-दूसरे को माला पहनाई।

इस मौके पर जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और कलेक्ट्रेट के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे. सभी ने इस नवविवाहित जोड़े को बधाइयां दीं. दोनों अधिकारियों की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. लोग भी इन ऑफिसर को बधाइयां दे रहे हैं। लोग इन ऑफिसर्स की सादगी की तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि आज के समय में जहां अफसर करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य आयोजनों में शादियाँ करते हैं, ऐसे में इन दोनों अफसरों ने सादे समारोह में शादी कर मिसाल कायम की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...