IAS-IPS Love Story : रायपुर। IAS युवराज मरमट ने IPS पी मोनिका के साथ शादी रचा दी। दोनों की लव स्टोरी का सुखद अंत हुआ है। IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर हैं। युवराज ने बिना गाजे-बाजे के सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज करके मिसाल कायम की है। आईएएस युवराज मरमट तेलंगाना कैडर की पुलिस अधिकारी पी मोनिका के साथ विवाह बंधन में बंधे। आईएएस युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

वह इस वक्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर पद पर तैनात हैं. वह मूलत: राजस्थान के गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं। युवराज मरमट ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 में ऑल इंडिया 458वीं रैंक हासिल करके आईएएस अफसर बने थे. आईएएस बनने से पहले उनका सेलेक्शन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) में हुआ था। आईएएस युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में भी कुछ वक्त तक काम किया था।

युवराज मरमट ने अब अपनी मित्र तेलंगाना कैडर की आईपीएस अफसर पी मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज की है. आईपीएस मोनिका भी उन्हीं के बैच की अधिकारी हैं। आईएएस युवराज मरमट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। वे मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौड़ के निवासी हैं। युवराज ने IIT BHU से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री ली है। 2013 में उन्होंने गेट एग्जाम भी क्लीयर किया था, वहीं उनका सेलेक्शन इंडियन ऑयल में भी हुआ था। उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्वालिफाई किया। इसके बाद उन्होंने जॉब करते हुए UPSC की तैयारी की और छठवें प्रयास में 2022 में IAS अधिकारी बने।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...