रांची: UPSC 2021 का रिजल्ट 30 मई को जारी हुआ था। इस परीक्षा में झाऱखंड के रिकार्ड तोड़ 31 कंडीडेट ने कामयाबी हासिल की थी। UPSC ने से 2021 बैच के सफल अभ्यर्थियों का अब सर्विस अलोकेशन कर दिया है।2021 बैच से कुल 11 IAS बनेंगे, वहीं 7 कंडीडेट को IPS मिला है। जबकि बाकी बचे अभ्यर्थियों को इंडियन रेवन्यू सर्विस, IDAS सहित अन्य सर्विस दिया गया है। देखिये ये लिस्ट ….

ये बनेंगे IAS अफसर

यूपीएससी 2021 बैच में 25वीं रैंक श्रुतिराज लक्ष्मी सहित कुल 11 IAS अफसर बनेंगे।

  • 25वीं रैंक लाकर झारखंड टापर श्रुतिराज लक्ष्मी IAS
  • 26वीं रैंक देवघर के उत्सव आनंद को भी IAS
  • 38वीं रैंक गिरिडीह के रवि कुमार को IAS
  • 73वीं रैंक गढ़वा की नम्रता चौबे को IAS
  • 74वीं रैंक देवघर के आयुष वेंकट वत्स को IAS
  • 110वीं रैंक विकास महतो को IAS
  • 126वीं रैंक चिरंजीव आनंद को IAS
  • 263वीं रैंक जमशेदपुर के सुमित कुमार ठाकुर को IAS
  • 323 वीं रैंक रामगढ़ जिले की दिव्या पी को IAS
  • 357 वीं रैंक पलामू के कुमार सौरभ को IAS
  • 246वीं रैंक मनीष कुमार को IAS सर्विस मिला है

इन्हें मिला IPS

  • 106वीं रैंक अक्षत आयुष को सर्विस अलोकेशन में IPS मिला है।
  • 106 वीं रैंक अक्षत आयुष को IPS
  • 112वीं रैंक अन्ना सिन्हा को IPS
  • 127वीं रैंक लोहरदगा के सर्वप्रिय सिन्हा को IPS
  • 153वीं रैंक दिव्यांश शुक्ला को IPS
  • 511 वीं रैंक वेदांत शंकर को IPS
  • 344वीं रैंक नजीस उमर अंसारी को IPS

इन्हें मिली IRS और IDAS

  • 256वीं रैंक आकाश सिन्हा को IRS (C&IT)
  • 293वीं रैंक दक्ष जैन को IDAS (Indian Defence And Account Service)
  • 434वीं रैंक राज विक्रम को IRS (IT)
  • 468वीं रैंक कुमार किशलय IRS (IT)
  • 485 वीं रैंक आदित्य कुमार श्रीवास्तव को ICAS
  • 499वीं रैंक रांची के मुकेश कुमार गुप्ता को IRS (IT)
  • 667 रैंक गुमला के अंकित बड़ाईक को ICAS

सर्विस अलोकेशन के बाद अब जल्द ही इन सभी कंडिडेट का कैडर अलोकेशन हो जायेगा। इनमें से कई अफसरों को होम कैडर मिल सकता है। आपको बता दें कि 2021 बैच के अफसरों के लिए UPSC ने रिजल्ट 30 मई को जारी किया था। इस परीक्षा में झारखंड से रिकार्ड 30 से ज्यादा कंडीडेट सेलेक्ट हुए थे। हालांकि इनमें से कई परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, लिहाजा वो दूसरी बार परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...