रांची राज्य भर में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आईपीएच सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। सम्मेलन में कर्मियों ने कहा 243 प्रखंडों में एमपीडब्ल्यू काम कर रहे हैं। 13 सालों से वे अपनी सेवा देने के बावजूद आज तक उन्हें स्थाई नहीं किया गया है। सभा को संबोधित करते हुए झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव सुशील शाह ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है। एमपीडब्ल्यू के 2150 पद स्वीकृत है लेकिन 1626 कर्मी वर्तमान में सेवा दे रहे हैं उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है।

सम्मेलन में दीप प्रज्वलित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री

वेक्टर जनित रोग में मुक्त उन्मूलन में मुख्य भूमिका में है एमपीडब्ल्यू

एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा है कि मलेरिया, फाइलेरिया से लेकर अन्य वेक्टर बॉर्न रोग के उन्मूलन में हम सभी कर्मचारी अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जिसका नतीजा है कि राज्य में मलेरिया, फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग उन्मूलन होने के कगार पर है। जिसका परिणाम है कि डब्ल्यूएचओ ने झारखंड को तीसरा स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि 2016 में स्वास्थ विभाग के अंतर्गत चलने वाली सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं राजकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जोड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले 101 रोगों के नियंत्रण के लिए एमपीडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई हैं। इसके बावजूद हमारे प्रति सरकार का रवैया उदासीन है।

सम्मेलन में उपस्थित एमपीडब्ल्यू

आप सबों की सेवा की बदौलत मैं स्वस्थ हूं

झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा एमपीडब्ल्यू हमारे विभाग के स्तंभ है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा की एक बार मैं भी चिकनगुनिया का शिकार हो गया था, लेकिन एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों की सेवा और बेहतर इलाज की व्यवस्था से मैं स्वस्थ हुआ और आप लोगों के बीच में हूं। उन्होंने वेक्टर जनित रोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चिकनगुनिया, मलेरिया,डायरिया जैसी बीमारियां ज्यादातर गरीब लोगों को होती है जिसकी सेवा आप तहे दिल से करते हैं।

सम्मेलन में संबोधित करते बन्ना गुप्ताएल

स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयत्नशील

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा झारखंड सरकार की स्वास्थ्य विभाग का ट्यूबरक्लोसिस( टीवी) के इलाज को लेकर भी आगे बढ़ रही है। मैं स्वास्थ्य का मंत्री होने के साथ ही आपके विभाग का सहकर्मी भी हूं। उन्होंने कहा कि जब हमारे साथियों के चेहरे पर मुस्कान आएगी तभी मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। हमारी सरकार स्वास्थ्य विभाग में एक्सटेंशन पर विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैं टेंपो चालक का नेता रहा हूं और मुझे टेंपो चलाना भी आता है। तीन चक्के वाले टेंपो को बैलेंस कर चलना पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को ही बैलेंस करते हुए आगे बढ़ने का काम कर रहा हूं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...