“I Love Tatanagar” रोटरी क्लब के इस तोहफे ने टाटा नगर स्टेशन की खुबसूरती में लगाया चार चांद……रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने स्टेशन पर बना सेल्फी प्वाइंट किया जनता को सुपूर्द …

जमशेदपुर: सामाजिक और मानवीय सरोकारों से जुड़ी संस्था रोटरी क्लब की तरफ से आज टाटानगर रेलवे स्टेशन को खुबसूरती का एक बड़ा तोहफा दिया। रेलवे स्टेशन पर आज “आई लव टाटानगर” का उद्घाटन किया गया । दरअसल ये एक सेल्फी प्वाइंट है, जहां आकर लोग ना सिर्फ अपनी तस्वीर ले सकेंगे, बल्कि टाटानगर को प्रमोट भी करेंगे। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा टाटा नगर स्टेशन पर अन्य महानगरों की तरह I Love Jamshedpur का बहुत बड़ा सेल्फी पॉइंट लगाया गया।

आपको बता दें कि टाटानगर एक माडल स्टेशन के तौर पर तैयार हो रहा है। ये सेल्फी प्वाइंट स्टेशन की खुबसूरती में और भी चार चांद लगायेगा।

इसका उद्घाटन आईपीडीजी प्रतिम बनर्जी और टाटानगर रेलवे-स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, राकेश शर्मा, अर्पिता मैती, एजी सिमरन सग्गू, अध्यक्ष निभा मिश्रा, सचिव गुरप्रीत भाटिया, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज चेयर रोटेरियन अमितावा बख्शी, रेलवे अधिकारियों और रोटेरियन की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान अध्यक्ष निभा मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार ने क्लब को आश्वासन दिया कि भारतीय रेलवे टाटानगर स्टेशन परिसर में अपनी परियोजनाओं में रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट का हमेशा समर्थन करेगा।

आईपीडीजी प्रतिम बनर्जी और पीपी अंजनी निधि ने इस परियोजना की उत्पत्ति और रेलवे स्टेशन पर अन्य परियोजनाओं के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की। संजीव सहगल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर उपस्थित रेलवे अधिकारी अर्पिता और रोटेरियन अलोका बख्शी , आईपीपी राजेश कुमार, नैना कुमार, अनिल धंधनिया, राधिका धंधनिया, जूही समरपिता, अंजनी सहाय, ऋषि चंद्रानी, संजय केडिया, बबीता केडिया हर्षद गांधी, मिथिलेश झा अशोक झा, इंदु गांधी, राजेश गांधी, अनुपमा सहगल आदि उपस्थित थे।

Related Articles