गुजरात: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने DLS नियम से 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। मैच की बात करें तो इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए।

वहीं, दूसरी पारी के शुरुआत में बारिश ने मैच में दखल दे दिया। बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था।

मैच समाप्त होने के बाद अंबाती रायुडू ने कहा,”यह एक कहानी का अंत है। मैं और अधिक नहीं मांग सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं।”

रायुडू ने आगे कहा,”मैं अब जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं। पिछले 30 सालों में मैंने जितनी भी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैं इसका इस तरह से अंत कर पाया हूं। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...