मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने शहर में बम धमाका करने की धमकी दी. ये धमकी मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक ये धमकी रात में दी गई थी. पुलिस को सोमवार 22 मई को करीब 11 बजे ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज मिला जिसमें अंग्रेजी में लिखा गया था कि “I m gonna blast the mumbai very soon.” यानी मैं बहुत जल्द मुंबई में धमाका करने वाला हूं…यह मैसेज देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस इस बात से भी हैरान थी कि अब तक धमकियां फोन कॉल, इमेल के जरिए मिलती थीं मगर इस बार ट्विटर के जरिए धमकी दी गई थी। अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “मैं बहुत जल्द मुंबई में विस्फोट करने जा रहा हूं” अधिकारी ने कहा कि उस ट्विटर यूजर की लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर मराठवाड़ा क्षेत्र में मिली थी. अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मैसेज भेजने वाले अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला शख्स कौन है?

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...