रांची। आजकल ठग भी ना!…ना मंत्री से डरते हैं…और ना SP और DC से। पिछले दिनों कई जिलों में एसपी और डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी की खबर आयी थी, अब ठग ने सीधे मंत्री के नाम पर ही वसूली करनी शुरू कर दी। मामला झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का है। मंत्री की फेक प्रोफाइल बनाकर जिला कृषि अधिकारी विकास कुमार से पैसे ऐंठने की कोशिश की गयी, लेकिन ठग की चलाकी जिला कृषि पदाधिकारी ने पकड़ ली और ठगों के मंसूबे नाकाम कर दिये।

अब, इस मामले में डोरंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कृषि मंत्री बादल पत्रलेख नाम पर साइबर ठगों ने व्हाट्सएप प्रोफाइल बना लिया और जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से पैसे की डिमांड कर ली। कृषि मंत्री की तस्वीर लगे व्हाट्सएप प्रोफाइल से अमेजन गिफ्ट के जरिये पैसे की डिमांड की गयी।

फर्जी मंत्री बनकर ठग ने कृषि अधिकारी को झांसा दिया कि “ वो मंत्री बोल रहा है और फिलहाल मीटिंग मे है, इसलिए फोन नहीं उठायेंगे। कृषि पदाधिकारी से ठग ने कहा कि वो अमेजन के भेजे गये गिफ्ट लिंक पर जाकर पैसा जमा करा दे। उन्हें अभी उसकी जरूरत है, क्योंकि वो मीटिंग में है। पैसा अभी जमा कर दे, बाद में पैसा वापस कर दिया जायेगा।

इस मामले में कृषि पदाधिकारी ने मंत्री बादल पत्रलेख तक इस बात की शिकायत पहुंचायी, जिसके बाद इस मामले में डोरंडा थाने में मामला दर्ज किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...