मार्केट में चमचमाते लुक के साथ झनाझन फीचर्स लेकर आ गयी है Hyundai Venue कार, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल्स

मार्केट में चमचमाते लुक के साथ झनाझन फीचर्स लेकर आ गयी है Hyundai Venue कार, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल्स

Hyundai Venue कार सेफ्टी फीचर्स

मार्केट में चमचमाते लुक के साथ झनाझन फीचर्स लेकर आ गयी है Hyundai Venue कार, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल्स Hyundai अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखती है. कंपनी ने इस कार में भी सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Venue कार इंजन डिटेल्स

Venue में तीन इंजन ऑप्शन दिए गये हैं जिनमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये सभी इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

इसे भी जाने :-सोनी के जबरदस्त सेंसर वाले कैमरा के साथ लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन , साथ लेकर आया 6,550mAh की बैटरी और 90W का फ्लैगशिप चार्जर

मार्केट में चमचमाते लुक के साथ झनाझन फीचर्स लेकर आ गयी है Hyundai Venue कार, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल्स

Hyundai Venue कार पेट्रोल इंजन डिटेल्स

वेन्यू पेट्रोल इंजन पहले जैसा ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है . इस कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है और जो 83 PS और 114 NM बनाता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है. यह 120 पीएस और 172 एनएम टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है.

Hyundai Venue कार फीचर्स डिटेल्स

फीचर्स की बात करें तो कार के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ तो अब मिलती ही है. साथ में LED DRL, LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प, 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले, जिसमें एंड्रॉयज और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है और डिजिटल कलस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी जाने :-कमाल के look में launch हुई सेफ्टी फीचर्स वाली Maruti Celerio की बेहतरीन कार

Hyundai Venue कार कीमत डिटेल्स

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पॉपुलर वेन्यू फेसलिफ्ट के बेस मॉडल Hyundai Venue E Manual Petrol की ऑन-रोड कीमत 8.49 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue S Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.78 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Optional Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 10.66 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Opt Turbo iMT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.14 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 12.40 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX DT Manual पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 12.57 लाख रुपये है

Related Articles