पति ने की पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से काटा कर की हत्या,खुद को भी लगाया फांसी

गुमला । जिले के बसिया प्रखंड पति ने पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके उसने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पति का नाम विपिन बताया जा रहा है । परिजन और पुलिस कि माने तो विपिन मिंज मानिसक रूप से बीमार था। और उससे कभी कभी दौरे भी पड़ते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व अपनी पत्नी अनिता व पुत्र आशीष के साथ गांव से थोड़ी दूर स्थित बारी में बने कुआं में नहाने गया था। इसी दौरान वह पत्नी पर टांगी से प्रहार करने लगा। बीच बचाव में आए बेटे पर भी उसने हमला कर दिया । बेटे को मारने के बाद उसने पत्नी को भी मार डाला। उसके बाद उसी जगह पेड़ में तौलिया के सहारे उसने आत्महत्या कर ली।
बिपिन मजदूरी कर अपना घर बसर करता था। उसने 2 शादी की थी। पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने अनिता से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से दो बेटियां हैं। गाववालो ने बताया कि घटना के दिन उससे कई बार कुल्हाड़ी ले कर देखा गया था।