पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर कथित तौर पर हत्या की और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जयंत सरदार (29 वर्षीय) का शव शनिवार सुबह मजदिया स्टेशन में रेलवे पटरियों के पास मिला, जबकि उसकी पत्नी दीपाली (25 वर्षीय) कृष्णागंज थाना क्षेत्र के मजदिया कुठीपारा में अपने घर में मृत पाई गई। उन्होंने बताया कि दीपाली के हाथ और पैर बंधे हुए थे और धारदार हथियार से गला रेता गया था। उन्होंने बताया कि पति के साथ लगातार झगड़े के बाद दीपाली अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात जयंत दीपाली के माता-पिता के घर गया और उसे ससुराल वापस लौटने को कहा। वे सुबह करीब 11 बजे घर से निकले और शनिवार सुबह उनके शव मिले।पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि जयंत ने अपनी जान देने से पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दंपति के परिवार में दो बच्चे हैं।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...