जल्दी करें ! सरकार कराएगी ट्रेन से गोवा की तीर्थ यात्रा बिल्कुल फ्री, ऐसे ले सकते हैं आप भी लाभ


धनबाद । प्रबंध निदेशक, झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, श्रीमती अंजली यादव के निर्देशानुसार झारखण्ड राज्य के ईसाई धर्मावलम्बियों के लिए बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा IRCTC के माध्यम से गोवा की तीर्थ यात्रा हेतु अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह भेजा जाना है। इसके आलोक में धनबाद जिले से 81 ईसाई धर्मावलम्बियों को भेजे जाने का लक्ष्य दिया गया है।

पात्रता –

  1. तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक और झारखण्ड राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए (कर दाता नहीं होना चाहिए)।
  3. तीर्थयात्री द्वारा पहले से इस प्रकार का तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं लिया गया हो।

आवेदन करने हेतु गरीब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना के लाभ लेने के लिए दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन को भरकर 2 फोटो के साथ मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र Fit for Travel Certificate लगा कर निकटतम प्रखंड/ अनुमंडल /जिला खेल कार्यालय /उपायुक्त कार्यालय में निर्धारित समय सीमा दिनांक 25 सितंबर, 2023 से पहले जमा करेंगे।

तीर्थ यात्रियों का चयन जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा,यदि तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित अंश से अधिक बढ़ जाती है तो इससे अतिरिक्त एक प्रतीक्षा सूची (निर्धारित अंश का 10%) भी तैयार की जाएगी।

अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, धनबाद अथवा dhanbad.nic.in से संपर्क किया जा सकता है।

मलयालम सिनेमा के वंडर बॉय डायरेक्टर चिदंबरम, फैंटम स्टूडियोज के साथ करने जा रहे हैं हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू

Related Articles

close