देवघर में मानवता शर्मसार: मां के सामने नाबालिग बेटी से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, जांच के लिए SIT गठित

देवघर : मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पाथरोल थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना रविवार रात की है। पीड़िता अपनी मां के साथ इसकी शिकायत करने मधुपुर थाना पहुंची।
मां ने बयान में कहा कि वे लोग दुमका जिले के रहने वाले हैं। छठीयारी में नाचने गाने का काम करते हैं। पथरोल में एक छठीयारी में भाग लेने आए थे, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया। तब दोनों पथरोल से पैदल ही मधुपुर जाने लगी। बहादुरपुर सिरसा गांव के पास दो बाइक से 6 लोग पहुंचे और बेटी को पकड़ लिया। इसके बाद मां के सामने ही पांचों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मां की जमकर पिटाई की। उन्होंने जब पुलिस को फोन करना चाहा तो उन लोगों ने 5000 रुपए व मोबाइल आधारकार्ड छीन लिया। दोनों इस घटना की सूचना देने मधुपुर थाना की ओर जाने लगी इस दौरान एक गश्ती वाहन मिला। मां ने गश्ती दल को घटना के बारे में बताने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद दोनों किसी तरह मधुपुर थाना पहुंची और पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया साथ ही पथरोल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एसडीपीओ विनोद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया। टीम ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ में कई जानकारी हाथ लगी है। हालांकि इस संबंध में कुछ नहीं बताया।
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि पुलिस ने मधुपुर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच करा लिया है मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।