गले लगे…Kiss किया और 5 साल जेल चले गए पूर्व राष्ट्रपति…बोले, मुझ पर तरस खाने की जरूरत नहीं…
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी जेल पहुंचे, खुद को बताया निर्दोष

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी मंगलवार को पेरिस की ला सैंटे जेल पहुंचे, जहां उन्हें पांच साल की जेल की सजा काटनी है। सरकोजी ने सोशल मीडिया पर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि सत्य की जीत जरूर होगी।
क्यों हुई सजा?
साल 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे सरकोजी पर दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी द्वारा उनके चुनाव अभियान के लिए धन जुटाने की साजिश में शामिल होने का आरोप था। इस मामले में उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई।
पत्नी से गले लगकर किया विदाई
सरकोजी अपनी गायिका पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ हाथ में हाथ डालकर अपने घर से निकले। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह निर्दोष हैं और उनका कारावास एक न्यायिक घोटाला है।
सरकोजी का बयान
लंबे पोस्ट में सरकोजी ने लिखा:
“आज सुबह किसी पूर्व राष्ट्रपति को जेल में नहीं, बल्कि एक निर्दोष व्यक्ति को बंद किया जा रहा है।”
“मुझ पर दया नहीं की जानी चाहिए, मेरी पत्नी, बच्चे और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मेरी आवाज बुलंद है।”
“सत्य की जीत होगी, लेकिन इसकी कीमत बहुत भारी पड़ेगी।”
ला सैंटे जेल का इतिहास
सरकोजी को जिस ला सैंटे जेल में रहना है, वह कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रही है। यहां 19वीं सदी के प्रसिद्ध कैदी, जैसे कैप्टन अल्फ्रेड ड्रेफस और आतंकवादी कार्लोस द जैकल भी बंद रह चुके हैं।
आगे की कानूनी प्रक्रिया
पिछले महीने पेरिस के जज ने फैसला सुनाया था कि सरकोजी को अपील की सुनवाई से पहले ही जेल की सजा काटनी शुरू करनी चाहिए। राष्ट्रीय वित्तीय अभियोजक कार्यालय और न्याय मंत्री ने भी उनकी हिरासत और सुरक्षा सुनिश्चित की।