रायपुर। झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ का एक होटल बुक कर लिया गया है। राजधानी रायपुर के मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट होटल को बुक किया गया है। इस रिसोर्ट को किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि ‘कांग्रेस पार्टी मीटिंग’ के नाम से बुक किया गया है। लिहाजा ये उम्मीद है कि यहां ज्यादातर कांग्रेस के विधायक ही ठहराये जाते हैं। कांग्रेस के मौजूद आंकड़ों में वैसे से झारखंड में 18 विधायक हैं, लेकिन कैश कांड में पकड़ाये 3 विधायक अभी निष्कासित हैं, लिहाजा उन्हें छोड़ शेष 15 विधायक आज रायपुर आ सकते हैं। वहीं जेएमएम के भी विधायक रायपुर आयेंगे।

इधर, कांग्रेस विधायकों के छत्तीसगढ़ के रायपुर में आने को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिये गये हैं। दो वाल्बो बस को एयरपोर्ट पर तैनात रहने को कहा गया है, जो कांग्रेस विधायकों को लेकर सीधे रिसोर्ट पहुंचेगा। अभी तक के तय समय के मुताबिक करीब साढ़े 5 बजे तक झारखंड के यूपीए विधायक रायपुर आ सकते हैं। इधर कांग्रेस विधायकों के साथ प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी रायपुर आ सकते हैं।

इधर होटल में भी पुलिस की हलचल तेज हो गयी है। सूत्रों ने बताया है 72 सीटर इंडिगो का यह विमान शाम 5 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगा। इस विमान में कितने विधायक जायेंगे, इसकी संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच, महागठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैर-भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने में लगी है, ऐसे में आत्मरक्षा के लिए विधायकों को कहीं ले जाना गलत है क्या? कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करके हमेशा गैर-भाजपा शासित राज्यों को डिस्टर्ब करती है. और तो और, विधायकों को तोड़ने में भी लगी रहती है। हम जो भी कदम उठ रहे हैं, वह आत्मरक्षा के लिहाज से उठा रहे हैं।

रायपुर । झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ का एक होटल बुक कर लिया गया है। राजधानी रायपुर के मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट होटल को बुक किया गया है। इस रिसोर्ट को किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि ‘कांग्रेस पार्टी मीटिंग’ के नाम से बुक किया गया है। लिहाजा ये उम्मीद है कि यहां ज्यादातर कांग्रेस के विधायक ही ठहराये जाते हैं। कांग्रेस के मौजूद आंकड़ों में वैसे से झारखंड में 18 विधायक हैं, लेकिन कैश कांड में पकड़ाये 3 विधायक अभी निष्कासित हैं, लिहाजा उन्हें छोड़ शेष 15 विधायक आज रायपुर आ सकते हैं। वहीं जेएमएम के भी विधायक रायपुर आयेंगे।

इधर, कांग्रेस विधायकों के छत्तीसगढ़ के रायपुर में आने को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिये गये हैं। दो वाल्बो बस को एयरपोर्ट पर तैनात रहने को कहा गया है, जो कांग्रेस विधायकों को लेकर सीधे रिसोर्ट पहुंचेगा। अभी तक के तय समय के मुताबिक करीब साढ़े 5 बजे तक झारखंड के यूपीए विधायक रायपुर आ सकते हैं। इधर कांग्रेस विधायकों के साथ प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी रायपुर आ सकते हैं।

इधर होटल में भी पुलिस की हलचल तेज हो गयी है। सूत्रों ने बताया है 72 सीटर इंडिगो का यह विमान शाम 5 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगा। इस विमान में कितने विधायक जायेंगे, इसकी संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच, महागठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैर-भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने में लगी है, ऐसे में आत्मरक्षा के लिए विधायकों को कहीं ले जाना गलत है क्या? कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करके हमेशा गैर-भाजपा शासित राज्यों को डिस्टर्ब करती है. और तो और, विधायकों को तोड़ने में भी लगी रहती है। हम जो भी कदम उठ रहे हैं, वह आत्मरक्षा के लिहाज से उठा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...