रांची । देवघर से बासुकीनाथ (दुमका ) के बीच आने वाले समय में और रौनक बढ़ने वाली है । देवघर में एयरपोर्ट की व्यवस्था तो हो ही चुकी है। केंद्र के सहयोग से इस रूट पर फोरलेन सड़क भी बनेगी। साथ ही पैदल तीर्थ यात्रियों के लिए 20 फीट चौड़ा कॉरिडोर भी विशेष तौर पर बनेगा। कॉरिडर के साथ 45 .159 किमी सड़क के निर्माण पर केंद्र 976 करोड़ खर्च करेगा। इसके लिए केंद्र की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

सांसद निशिकांत दुबे ने जताया आभार

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर से बासुकीनाथ जाने वाली सड़क पर कांवरिया श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। कहा कि श्रद्धालुओं और दूसरों की सुविधा के लिए 976 करोड़ की लागत से 4-लेन सड़क बनेगा । पैदल तीर्थ यात्रियों के लिए 20 फीट चौड़ा कॉरीडोर के साथ कुल 45 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए केंद्र सरकार और NH (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ) का आभार।

टेंडर की जानकारी

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि देवघर से बॉसकीनाथ के बीच ( एन.एच 114ए, डिजाइन किमी 130.240) 45.159 किमी सड़क बनाई जाएगी. वेबसाइट http://www.etenders.gov.in से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन बिड सबमिट किए जा सकते हैं।21 अक्टूबर को इसे खोला जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...