रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भविष्य क्या होगा? इस पर फैसला कुछ देर बाद होगा। राज्यपाल दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं। हालांकि उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग के फैसले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। राज्यपाल मीडिया बैस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ..

मुझे अभी इलेक्शन कमीशन के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं तो इलाज के लिए एम्स गया था। राजभवन पहुंचने के बाद कुछ कह सकता हूं।

इधर झारखंड सीएमओ की तरफ से भी आयोग की रिपोर्ट से इनकार किया गया है। रांची सीएमओ और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास तक अचानक हलचलें तेज हो गयी है। उधर सरकार की तरफ से कहा गया है कि राजभवन और इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है। हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने अपने सभी विधायकों को शाम तक रांची पहुंचने के लिए कहा है। राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं। इसी बीच हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर वैधानिक प्राधिकरणों और सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच की थी ।संविधान के अनुच्छेद 192 के तहत, किसी सदस्य को अयोग्य ठहराने के मामले में अंतिम फैसला राज्यपाल को करना होता है। हालांकि, ऐसे किसी भी मामले में कोई निर्णय देने से पहले राज्यपाल चुनाव आयोग की राय लेनी होती है और उसी के मुताबिक फैसला करना होता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...