रांची: राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान बिजली के करंट से काके के तीन लोगों को खो चुके परिवार के परिवारजनों को 15 लाख मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इस बात की घोषणा राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की।

रविवार को पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को जिले के कांके प्रखंड के अरसंडे गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और उन्हें आश्वासन दिया है सरकार 1 या 2 दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।

क्या थी घटना

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिजली का करंट लगने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। रांची जिला पुलिस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल की गई धातु की एक छड़ पास में बिजली के तार के संपर्क में आ गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...