शिबू सोरेन की कैसी है अब तबीयत? स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल में की मुलाकात, दी ये अपडेट जानकारी …
How is Shibu Soren's health now? Health Minister Irfan Ansari met him in the hospital, gave this updated information...

Shibu Soren Health Update : शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर पूरा झारखंड चिंतित है। पूरे प्रदेश में दुआओं का दौर चल रहा है। इधर देश के शीर्ष नेताओं का लगातार दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचना जारी है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन की तबीयत का हाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री ने शिबू सोरेन के सेहत से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के पुरोधा दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर आज दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में अहम मुलाकात हुई। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर (@GAMIR_INC), राज्यसभा सांसद महुआ माजी (@mahuamajilive), पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर (@MithileshJMM) और पूर्व विधायक अकेला यादव इस अवसर पर उपस्थित रहे।
गुलाम अहमद मीर ने जताई संवेदना
इस दौरान गुलाम अहमद मीर ने गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि,“झारखंड से मेरा आत्मीय रिश्ता है। गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर लौटें, यही मेरी दिली दुआ है।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया आभार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी नेताओं की उपस्थिति और समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि—”गुरुजी के इलाज में हम सभी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से साथ हैं। उन्हें जल्द स्वस्थ देखना हम सभी की प्राथमिकता है।”
गुरुजी के स्वास्थ्य पर नजर
गौरतलब है कि दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड सहित देशभर में उनके शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।