Exit Poll: झारखंड में 2019 में कितने सही रहे थे Exit Poll, 2024 और 2019 में क्या है एग्जिट पोल के आंकड़ों में अंतर

Exit Poll: How accurate were the Exit Polls in Jharkhand in 2019, what is the difference between the Exit Poll figures in 2024 and 2019

Jharkhand Exit Poll: पिछले कुछ सालों से एग्जिट पोल पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एग्जिट पोल हाल के सालों में कई बार पूरी तरह से फेल रहा है। ऐसे में झारखंड और महाराष्ट्र में एग्जिट पोल को लेकर कितना विश्वास किया जाये, इस पर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है। हालांकि 2019 की बात करें तो अधिकांश एग्जिट पोल मिला जुला रहा था। अधिकांश पोल ने बताया था कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी। हुआ भी ऐसा ही था।

2019 की बात करें एबीपी न्यूज के सर्वे में झामुमो व अन्य को 35, आजतक ने झामुमो और अन्य को 43 और टाइम्स नाउ ने झामुमो और अन्य को 44 सीटें बतायी थी। जबकि चुनाव में झामुमो को 30, भाजपा को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थी।

झारखंड एग्जिट पोल 2019

झारखंड विधानसभा के पिछले चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन संप्रग ने जीत हासिल की थी। झामुमो को 30, भाजपा को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं।

• एबीपी न्यूज-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में संप्रग को 35 और भाजपा को 32 सीटें दी थीं।

• इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने संप्रग को 43 और भाजपा को 27 सीटों का अनुमान लगाया था।

• टाइम्स नाउ ने बताया था कि संप्रग को 44 और भाजपा को 28 सीटें मिल सकती हैं।

 

2024 के एग्जिट पोल

चार एग्जिट पोल के नतीजों में से 3 में साफतौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, चौथे एग्जिट पोल में भी एनडीए मजबूत स्थिति में है. हालांकि, चौथे एग्जिट पोल में कड़ी टक्कर वाली 20 सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे नहीं दिए गए हैं.

 

> सी वोटर के सर्वे की बात करें तो इसमें कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को शामिल नहीं किया गया है. बाकी 81 में से 20 सीटों को छोड़कर यानी 61 सीटों में से एनडीए को 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA गठबंधन को 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में यहां 1 सीट जा सकती है. अगर बची हुई 20 सीटों मे से सभी एनडीए को मिल जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 54 हो जाएगी और एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये सीटें INDIA को मिल जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 46 हो जाएगी और INDIA दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. अगर इसमें से आधी-आधी यानी 10-10 सीटें दोनों दलों को मिल जाती हैं तो एनडीए की सीटें 44 और INDIA की 36 हो जाएंगी. इन 20 सीटों में 50-50 होने पर भी एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी.

 

> MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 42-47 पर BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन कब्जा जमाने जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. 1-4 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना जताई गई है.

 

> JVC एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी लीडिंग एनडीए गठबंधन को राज्य में 40-44 सीटें मिलने की उम्मीद है. JMM के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को यहां 30-40 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें यहां सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है.

 

> CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. जेएमएम के INDIA गठबंधन को 35-38 वहीं अन्य को 3 से लेकर 5 सीटें तक मिल सकती हैं.

Related Articles

close