हॉरर जैसा हत्याकांड! प्रेमिका से मिलने आया लड़का जिंदा जलाया गया… दरवाजे पर तड़प-तड़प कर मौत ने ली आख़िरी सांस…

डेहरी नगर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप

डेहरी नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे 19 वर्षीय युवक को युवती के परिजनों ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। युवक घर के दरवाजे पर ही तड़प-तड़प कर जल गया। वारदात से पूरा इलाक़ा सन्न है।

 प्रेमिका के घर पहुंचा था युवक, परिजनों ने बनाया मौत का शिकार

मृतक की पहचान ईदगाह मोहल्ला (वार्ड-22) में किराये पर रहने वाले अंकित कुमार (19) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भोजपुर जिले के आरा के मिल्की मोहल्ला का रहने वाला था।

परिजनों के अनुसार, अंकित का युवती से पिछले कई सालों से प्रेम संबंध था। छह महीने पहले युवती खुद अपने मन से उसके साथ चली गई थी, जिसके बाद थाने में समझौता कर उसे घरवालों को सौंप दिया गया था।

 आज सुबह प्रेमिका ने ही बुलाया था घर

मां-अनूज देवी और पिता राकेश रजक का आरोप है कि—

“लड़की ने सुबह 8 बजे खुद अंकित को घर बुलाया था… लेकिन उसके घरवालों ने अचानक हमला कर दिया।”

परिजनों का कहना है कि युवक को पहले लोहे-डंडों से पीटा गया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद परिजनों ने उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। वह घर के दरवाजे पर ही चीखता रहा, लेकिन किसी ने नहीं बचाया।

 पड़ोसी ने बचाने की कोशिश की, दोनों हाथ झुलस गए

पड़ोसी और डेहरी विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष रामाकांत दुबे आग बुझाने दौड़े, लेकिन भीषण लपटों के कारण वो युवक को नहीं बचा पाए और उनके दोनों हाथ झुलस गए।

पुलिस-एफएसएल टीम मौके पर

सूचना मिलते ही डेहरी थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, एएसपी अतुलेश झा और FSL टीम मौके पर पहुँची।
एएसपी ने बताया—

“मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, शव पूरी तरह जला हुआ मिला है। हर एंगल से जांच जारी है।”

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 परिवार ने हत्या की FIR दी

मृतक के परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी जा रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles