बैंक के बाहर भीषण लूट: ब्रांच मैनेजर को गोली मारकर 10 लाख की लूट, बाइक सवार लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, मचा हड़कंप
A massive robbery outside a bank: Branch manager shot and robbed of Rs 10 lakh, bike-borne robbers carried out the crime, causing panic.

Crime News: बैंक के बाहर लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। ब्रांच मैनेजर को गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट की गयी है। पूरा मामला पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूनियन बैंक के पास बाइक सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए। घायल BCM का इलाज मेदांता में जारी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित जीरो माइल यूनियन बैंक के पास शुक्रवार दोपहर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने कैश जमा कराने जा रहे भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड (BFIL) के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (BCM) अविनाश कुमार को गोली मारकर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल BCM को तुरंत इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
कैश जमा करने जा रहे थे, तभी हुआ हमला
पूरी घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। BCM अविनाश कुमार और उनके सहयोगी सुनील कुमार रोज की तरह कैश डिपोजिट करने यूनियन बैंक जा रहे थे। सुनील बाइक चला रहे थे, जबकि अविनाश पीछे की सीट पर कैश बैग के साथ बैठे थे। जैसे ही वे बैंक के करीब पहुंचे, हेलमेट पहने दो बदमाश एक बाइक पर अचानक पीछे से आए और छीना-झपटी शुरू कर दी।
सुनील कुमार ने बताया,
“स्प्लेंडर बाइक मैं चला रहा था। BCM सर पीछे कैश लेकर बैठे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधी आए और बैग छीनने लगे। पहले उन्होंने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन मिसफायर हो गया। इसके बाद दूसरी गोली चलाई, जो सर के दाहिने हाथ में लगी।”
गोली लगने के बाद अपराधी कैश से भरा बैग लेकर कंकड़बाग की ओर फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल BCM को अस्पताल पहुंचाया गया।
6 महीने पहले हुई थी पोस्टिंग, आरा के निवासी हैं अविनाश
जानकारी के अनुसार, BCM अविनाश कुमार मूल रूप से आरा के बीवी गंज के रहने वाले हैं। वे पहले बाजार समिति ब्रांच में तैनात थे, जहां से उन्हें छह महीने पहले गयाघाट ब्रांच में ट्रांसफर किया गया था। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजन पटना के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस: “सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश, छापेमारी जारी”
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। SDPO-2 रंजन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया:
“पीछे बैठने वाले BCM अविनाश को गोली लगी है। अपराधी कैश से भरा बैग लेकर कंकड़बाग की दिशा में भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।”
पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों के भागने के रूट को ट्रेस कर रही है।









