भीषण सड़क हादसा: जीप और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत और 11 बुरी तरह घायल

कर्नाटक: आज गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 11 बुरी तरह घायल हो गए. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। एएनआई के मुताबिक ये हादसा तुमकुर जिले में सिरा नेशनल हाईवे के करीब में हुआ।
मामले में पुलिस ने बताया कि एसपी राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। बताया गया कि सभी मृतक दिहाड़ी मजदूर हैं जो बेंगलुरु जा रहे थे। मजदूरों को लेकर जा रही जीप अचानक ट्रक से जा टिकराई और गंभीर हादसा हो गया।