भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की गई जान, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Horrific road accident: Bus full of passengers fell into ditch, 36 lost their lives, Chief Minister said

भीषण सड़क हादसा: यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं। अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला कूपी गांव के पास जीएमओयू की एक बाद अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में अबतक 36 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे बाद से ही प्रदेश के साथ ही देशभर से शोक संवेदनाएं आ रही हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई।


कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।

दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी।

Related Articles